किसी दिन तारों का झुंड सड़कों पर टूट कर गिर जाने से हो सकता है कोई बड़ा हादसा।

सहसवान। नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर मैं आए दिन बिजली के तार टूट जाने से पूरी पूरी रात बिजली आपूर्ति पड़ी रहती है।ठप वहीं भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों का बुरा हाल है।रात भर लोग भीषण गर्मी से परेशान होकर पूरी पूरी रात जग कर निकाल देते हैं।बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए तार पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं। आपूर्ति करने वाले तारों को जगह-जगह से जोड़ा गया है। इससे यह तार आएं दिन टूट कर सड़कों पर गिरते रहते हैं।जिसमें कोई बड़ी जनहानि होने की भी आए दिन संभावना बनी रहती है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश दिखाई दे रहा है। जर्जर तारो की बजाय से बिजली आपूर्ति दिन रात ठप पड़ी रहती है। जर्जर तार टूट जाने की सूचना उपकेंद्र में देने के बाद भी इसे दुरुस्त करने में कई घंटे लग जाते हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही नगर के लोगों ने जर्जर पड़े तारों को बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बदलवाने की मांग की है।