पहले दिन जूडो कराटे, डांस, ढोलक वादन, चित्र कला एवं मेहंदी सजाने का दिया प्रशिक्षण

बदायूँ।मीरा चौकी स्थित श्रीराम सरस्वती विद्या शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार से सात दिवसीय विशेष अभिरुचि प्रशिक्षण/ समर कैंप का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्पार्चन कर किया।
समर कैंप के पहले दिन जूडो कराटे, कला, ढोलक वादन, कंप्यूटर, डांस एवं मेहंदी लगाने का प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षण देने वालों में अनन्य माहेश्वरी, रूद्र माहेश्वरी, मिथिलेश गुप्ता, दीक्षा गोस्वामी, प्रियंका सक्सेना, अरविंद सक्सैना कंचन राठौर, ज्योति वाला सक्सेना, गौरव पटेल रहे।


इस मौके पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, रजनीश मिश्रा, रुचि माहेश्वरी, राजीव गंगवार, ब्रजराज सिंह , भरत मिश्रा उपस्थित रहे।