सम्भल। भारतीय जनता पार्टी एकता विहार कॉलोनी जिला कार्यालय संभल पर महासंपर्क अभियान को लेकर जिले की एक आवश्यक बैठक की गई बैठक की शुरुआत भारत माता दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
बैठक की शुरुआत में पहले भारतीय जनता पार्टी के बहजोई से जीते चेयरमैन राजेश शंकर राजू सिरसी से जीते चेयरमैन कौसर अब्बास गुन्नौर से जीती खुशबू प्रजापति गवा से सर्वेश दिवाकर एवं बबराला से जीते हर्ष वार्ष्णेय जी को फूल माला पटका पहना कर सम्मानित किया गया एवम आए हुए सभासदों का भी स्वागत किया गया।
बैठक की प्रस्तावना जिलाध्यक्ष ओमबीर सिंह खड़क बंशी ने रखी उन्होंने कहा की संभल जिले में हमारे पास पहले २ सीटे थी आज कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से संभल जिले में हम 5 सीट जीते हैं।यह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जीत है। हमें एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह हमेशा भारतीय जनता पार्टी की सबका विकास सबका साथ सबका विश्वास की नीतियों पर ऐसे ही दिन और रात कार्य करना है।
और भारतीय जनता पार्टी की रीतियों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना उन्होंने महा संपर्क अभियान के तहत अगले 1 माह तक होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार में चर्चा की एवं कार्यक्रमों के विषय में बताया उन्होंने कहा ये कार्यक्रम लोकसभा की सभी विधानसभाओं में होंगे और सभी मंडलों में मंडल स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
सभी मोर्चों के संयुक्त सम्मेलन हर विधानसभा में कराए जाएंगे बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंत्री माननीय गुलाबो देवी जी ने कहा की यह जो माहौल बना हुआ है इसमें लोकसभा में हम पूरे उत्तर प्रदेश में लोक सभा की 80 सीटों पर विजय श्री प्राप्त करेंगे आज जनादेश भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को देखते हुए हमारे पक्ष में है भारतीय जनता पार्टी ने समाज के आखिरी व्यक्ति तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ पहुंचाया है हमारा उद्देश्य जन जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है बैठक का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मीकि ने एवम अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़क वंशी ने की बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय गुलाबो देवी, भीष्म शर्मा , अनामिका यादव ,मंजू दिलेर , हरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू ,डॉक्टर नरेंद्र सिंह परमेश्वर लाल सैनी पंकज गुप्ता ,भारत सिंह यादव ,सुधीर मल्होत्रा प्रभात शर्मा ,जयप्रकाश गुप्ता ,मुकुल कुमार रस्तोगी ,शिल्पी गुप्ता संजय संखधर ,हृदेश यादव ,प्रभाकर कुलदीप चाहल ,आमोद , विनय वार्ष्णेय ,नरेंद्र योगेंद्र त्यागी,अंजु चौधरी ,कुमोद वार्ष्णेय ,विपिन राघव ,विपिन गुप्ता मनोज कटारिया ,गिरीश बंधु ,अंकित जैन ,आकाश शिल्पी ,अवधेस प्रताप गिरिराज मोर्या ,सौरभ त्यागीअग्रवाल ,हरिओम शर्मा ,राजवहादूर सैनी, गणेश शर्मा ,हर्षित ,अंकुश, ग्रीस ,रत्न आदि लोग उपस्थित रहे।सम्भल से खलील मलिक