पत्रकारो का उत्पीडन तथा फर्जी मुकदमो के विरोध मे आईरा करेगी प्रदर्शन

बदायूँ। आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन (आईरा ) बदायूँ ने राष्टीय अध्यक्ष फरीद कादरी साहव   राष्ट्रीय महासचिव बेदभानु आर्य तथा प्रदेश महासचिव अवरार अहमद के कुशल निर्देशन मे तथा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह प्रभारी नरेन्द्र सिह के नेतृत्व मे  जिलाधिकारी महोदय बदायूं तथा वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बदायूं   को पत्रकारो की पांच सूत्रीये मागो को लेकर  ज्ञापन सौपा गय। ज्ञापन मे कहा गया कि    मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। भारत में मीडिया ने लोकतंत्र परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान किया है।

लोकतंत्र के रक्षक और समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे है। आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन (आईरा) के नेतृत्व में जिलेभर के पत्रकार पांच सूत्रीय मांग करते है, जिन्हे पूरी करने की आपसे अपेक्षा की जाती है-

  1. जनपद के हर थाने पर प्रत्येक माह क्षेत्रीय पत्रकार-पुलिस सामंजस्य
    बैठक आयोजित हो। 02. पत्रकारों पर बिना उच्च स्तरीय जांच के मुकदमा न लिखा जाये एवं फर्जी लिखे हुए मुदकमे जांच कराकर वापस हो।
  2. पुलिस प्रशासन समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों का सहयोग करें। 04. थाना स्तर पर व्हाट्एप पर बनाये गये पुलिस वाॅलिन्टियर अथवा पुलिस
    स्टेशन के नाम से बनाये गये गु्रप को सक्रिय किया जाये और सभी क्षेत्रीय पत्रकार जोडें जाये जिससे समाचारों का आदान-प्रदान हो सके। 05. पुलिस पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान में सहयोग करे तथा कथित रूप से वाहनों पर प्रेस लिखे घूम रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करें। जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ने कहा कि अगर पत्रकारो का उत्पीडन तथा फर्जी मुकदमे वंद नही हुए तो आईरा पूरे प्रदेश मे धरना प्रदर्शन करेगी , तथा पत्रकारो की हित की लड़ाई लडेगी । जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारो की सुरक्षा तथा सम्मान सर्वोपरि है आईरा पत्रकारो के सम्मान के लिए हमेशा तैयार है । प्रदेश महासचिव अवरार अहमद ने कहा कि पत्रकारो की मांगो को लेकर जल्द प्रदेश कमेटी मा मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी । ज्ञापन के दौरान प्रदेश महा सचिव अवरार अहमद संरक्षक राजीव पाल जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह प्रभारी नरेन्द सिंह विल्सी तहसील अध्यक्ष अखिलेश सोलंकी दातागंज तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह अखिलेश चौहान धीरेश सिंह गौरव सक्सैना रोहित सिंह प्रदीप मनोज वेनीगोपाल शर्मा तेजेन्द्र सागर राजीव सक्सैना सुभाष सिंह मैजूद रहे
    सहसवान तहसील अध्यक्ष अबीर सक्सेना तहसील प्रभारी सौरभ गुप्ता शिव यादव मौजूद रहे।