सौंदर्य प्रसाधन, दवाइयां दो लाख की सील
बदायूँ। कस्बा दातागंज बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा था। प्रशासन और औषधि विभाग की टीम ने यहां शुक्रवार को छापा मारकर दो लाख रुपए की कॉस्मेटिक,दवाओं को जब्त कर सील कर दिया गया।विमल मेडिकल स्टोर की इस संबंध में शिकायत मिली थी। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों, औषधि विभाग और पुलिस की टीम बनाई गई। जिसमें सहायक आयुक्त औषधि संजय द्वारा टीम गठित की गई जिसमें विवेक कुमार सिंह औषधि निरीक्षक बरेली/बदायूँ बबीता रानी औषधि निरीक्षक बरेली द्वारा संयुक्त रूप से दातागंज में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया।
बिना लाइसेंस के विमल मेडिकल स्टोर चल रहा था। छापे के दौरान कई दवाइयां संदिग्ध पाई गई। जिसके दो नमूने सौंदर्य प्रसाधन सामग्री एवं आठ नमूने एलोपैथि दवाई के लिए गए। लगभग दो लाख रुपए की कॉस्मेटिक एवं दवाइयां को जब्त किया गया। मेडिकल स्टोर स्वामी के द्वारा कोई मेडिकल स्टोर लाइसेंस नहीं दिखाया गया। जिसमें विवेचन के बाद औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम -1940 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।