सहसवान: ऐतिहासिक धर्मस्थल सरसोता के पुजारी बाबा लक्कड़ गिरि की गुरुवार को जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया। इसके बाद ग्रामीण उनके शव को गांव लाए और अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा लक्कड़ गिरि करीब 10 साल पूर्व यहां आए थे। तब से वह इस धर्मस्थल की देखभाल और पूजा अर्चना करते थे। करीब 15 दिन पूर्व बाबा हवन कुंड में गिरने से जलकर घायल हो गए थे। उनका सीएचसी पर और फिर जिला अस्पताल में इलाज कराया गया था। हालत में सुधार होने के बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया था और वह सरसोता पर आ गए थे। बुधवार को उनकी हालत दोबारा बिगड़ गई। एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया।। यहां गुरुवार भोर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बता दें कि धर्मस्थल सरसोता की देखभाल में बाबा का बहुत योगदान रहा। उन्होंने यहां पेड़ पौधे लगवाए और साफ-सफाई व पूजा अर्चना का भी विशेष ध्यान रखते थे।