सम्भल। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के दिशा निर्देशन में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 161 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए
अभियान के अंतर्गत अनाधिकृत रूप से चौराहों पर खड़े वाहनों के चालान, नो पार्किंग तथा अवैध रूप से चल रहे टेंपो टैक्सी स्टैंड, तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
उक्त अभियान के अंतर्गत सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। एआरटीओ महोदय द्वारा बस संचालकों को हिदायत दी गई कि अपनी बसों को बस स्टैंड पर ही खड़ी करें, या फिर बस संचालक कोई भी प्राइवेट जगह लीज पर लेकर अपनी बसें खड़ी करें , रोड पर खड़ी करने वाले वाहनो के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सम्भल से खलील मलिक