कदारचौक। विकासखंड कादरचौक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुलाबगंज गन्हाई में खेत पर लगे तारों में बिजली का करंट आने से एक व्यक्ति और एक जानवर(सुअर) की मौत हो गई।
आपको बता दें कि ग्राम गुलाबगंज गन्हाई में एक डॉक्टर का फॉर्म है जहां पर उसके खेतों के चारों तरफ तार लगे हुए थे जिसमें अचानक करंट आ गया। रामेश्वर पुत्र शिव सिंह की तारों से टच हो गया करंट आ रहे तारों में रामेश्वर की चिपक कर मौके पर मौत हो गई। जब यह सूचना मृतक के परिजनों को मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि रामेश्वर तारों से चिपका हुआ पड़ा है।

रामेश्वर कि जब तक मौत हो चुकी थी और उसके साथ एक जानवर (सुअर) भी मरा हुआ पड़ा था। तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना कादरचौक पुलिस को दी पुलिस ने आकर देखा कि रामेश्वर तारों में लिपटा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक जानवर के मरने की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच जानवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद बरेली भेज दिया है। वहीं पर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह