सहसवान। बताते चलें कि मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद में अजीत महेश्वरी की पत्नी का निधन हो गया वो 66 वर्ष थीं।उनकी शुगर लेवल कम होने के कारण वह रामनिवास हॉस्पिटल में भर्ती थी। जहां उन्हें आराम न मिलने के कारण उनके परिवार वाले दिल्ली लेकर जा रहे थे।जैसे ही बबराला पहुंचे उनकी मृत्यु हो गई जैसे ही मोहल्ले वालों को उनकी निधन की खबर मिली मोहल्ले से आने वालों का उनके घर पर तांता लग गया

जैसे कि आपको पता है हमारा सहसवान गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल है।लेकिन अभी हुए नगर पालिका परिषद चुनाव में कुछ राजनीतिक लोगों ने इस गंगा जमुनी तहजीब के नगर मे दूरियां बनाने का काम किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके और आज अजीत महेश्वरी की पत्नी के निधन में सभी समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर यह संदेश दे दिया।इस नगर की गंगा जमुनी तहजीब को कोई नहीं मिटा सकता और इस एकता का नजारा उनकी अर्थी को कांधा लगाने वाले लोगों को देखकर लगाया जा सकता है।

इस दौरान सत्यप्रकाश, खालिद चौधरी, शेखू ,चांद मियां, यासिर, सैयद तुफैल अहमद, अरीब नकवी, मुकेश, राकेश,शैज़ी, भुवनेश,मूनिस अली, राशिद, दानिश,पप्पू,शब्बन, बब्बू, बोबी, बिट्टू महेश्वरी, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद