सीएन एन न्यूज़ भारत सोनौली महराजगंज: एक शाम शहीदों के नाम भारत- नेपाल मैत्रीपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एसएसबी 22वी वाहिनी व नेपाली सशक्त बल की महिला व पुरुष जवानों के द्वारा सोनौली के एक मैरिज हाल में रविवार की शाम जवानों ने सांझा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित किए गए। इसके बाद गायक कलाकारों ने वतन पर जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की शान में एक से बढ़ कर एक लोकप्रिय गीतों से समा बांधा।
दोनों देशों के जवानों ने देशभक्ति गानों पर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल के डीएम भरत मणि पांडे रहे।
इस मौके पर एसएसबी के डीआईजी राजीव राणा, कमांडेंट ललित उपाध्याय, डिप्टी कमिश्नर आशी तिवारी, सीओ अजय सिंह चौहान, कोतवाल अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी अंकित सिंह, डीआईजी एपीएफ चंरौटा एसपी एपीएफ रूपंदेही दीपक थापा समेत नगर के गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे।

संवाददाता -उमेश मद्देशिया की रिपोर्ट