उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की जिले में पहली बार परीक्षा आयोजित
बदायूँ। जनपद में उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने के लिए डीएम मनोज कुमार एवं एसएसपी अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने राजकीय पॉलिटैक्निक एवं द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या देवी मन्दिर इण्टर कालेज के परीक्षा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें में 7364 परीक्षार्थियों ने 18 सेंटरों पर परीक्षा दी। प्रथम पाली में 7364 के सापेक्ष 4593 शामिल हुए और 2771 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में परीक्षार्थी 7364 के सापेक्ष 4550 शामिल हुए और 2814 अनुपस्थित रहे।
राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा प्रातः 9ः30 से 11ः30 व अपराहन 2ः30 से 4ः30 की दो पालियों में आयोजित कराई गयी। परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल को परीक्षा सेंटरों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर लगाए गए। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हुई। उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पहली बार जनपद में आयोजित कराई गई है। परीक्षा में जनपद बदायूं के अतिरिक्त जनपद कासगंज व जनपद संभल के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। अपर जिला वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल ने दास डिग्री कालेज एवं एसके इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।