सहसवान: मजदूरों को लेकर जा रहे पिकअप वाहन को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि महिला बच्चों समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। अधिकांश घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेजा है।
हादसा बदायूं मेरठ हाईवे पर चौकी नंबर चार के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। पिकअप वाहन बदायूं से मजदूरों को लेकर पंजाब के होशियारपुर ले जा रहा था। वाहन में बिसौली तहसील क्षेत्र के पपगांव निवासी रामेश्वर समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे। चौकी नंबर चार के पास पिकअप वाहन पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए पहुंचा। जैसे ही पिक अप वाहन तेल भरवाने के बाद मुड़ा बदायूं की ओर से तीव्र गति से दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टकराने के बाद पिकअप पलट गई और उसमें बैठे लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में रामेश्वर की पत्नी वर्षा देवी, पुत्र शिवम घायल हो गए। उझानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गद्दीटोला निवासी उर्मिला पत्नी नन्हे लाल, नन्हे लाल का पुत्र कर्ण, आर्यन, उझानी निवासी संजीव, नूर बानो, भूरा, अरमान, इलियास, मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कुआंडांडा निवासी नेमसिंह, रामजीत घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।