इस्लामनगर। कस्बा के बिसौली रोड स्थित हजरत शाह सदरूद्दीन रहमातुल्ला अलैह की दरगाह पर 18 मई से शुरू होने जा रहे उर्स को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है। यह उर्स मेला 18 मई से शुरू होगा और 31 मई तक चलेगा। इसके साथ ही उर्स में 23 मई से 27 मई तक ऑल इंडिया दंगल होगा।जिसमें दिल्ली आगरा बरेली समेत कई बड़े शहरों से पहलवान इस दंगल मे कुस्ती लड़ने आते है। उर्स को लेकर मेले में सैकड़ों की संख्या में दुकानदार अपनी दुकान लेकर पहुंचने लगे हैं। नगर के बिसौली रोड स्थित हजरत शाह सदरूद्दीन रहमातुल्ला अलैह की काफी पुरानी दरगाह है। यहां हर साल उर्स के मौके पर विशाल मेला लगता है। उर्स मेला देखने नगर व देहात क्षेत्र से काफी संख्या में लोग आते है। उर्स इंतजामिया कमेटी ने बताया कि इस उर्स में प्रदेश भर से कुस्ती पहलवान व सर्कस,झूला, कब्बाल आते है। हजारों जायरीन माथा टेकने आते हैं। उर्स मेले को लेकर दरगाह के आस पास साफ सफाई का काम चल रहा है। इसमें सैकड़ों की संख्या में बाहर से आकर लोग अपनी दुकानें लगते हैं। इस बार उर्स शुरु होने की तारीख लोगों को पता चलते ही पिछले कई दिनों से काफी संख्या में दुकानदार सामान लेकर पहुंच गए हैं। मजार के आसपास दुकानें लगने लगी है। कई खेल तमाशे भी लगने लगे हैं।

रिपोर्टर रंजीत कुमार