सहसवान। बताते चलें कि बदायूँ जिले के थाना जरीफनगर क्षेत्र के बागवाला के पास पीछे से आ रही कार ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें ट्राली पलट गई ट्राली में लगभग 25 लोग बैठे हुए थे।

सूचना मिलते ही जरीफनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए ट्राली में दबे हुए लोगो को थाना प्रभारी ने पुलिस बल ने ग्रामीणों के मदद से बड़ी मशक्कत के साथ निकाला इस भीषण टक्कर में एक महिला की मौके पर मौत हो गई मृतक महिला का नाम मसालों पत्नी नेमपाल बताया जा रहा है तथा 19 लोग घायल हो गए सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी दहगवां भेजा गया। आपको बताते चलें कि नौशेरा निवासी कृपाल सिंह दहगवां निवासी वीरेंद्र की लड़की की शादी थी वहां भात लेकर आए थे। वापस जाते वक्त बागवाले के समीप कार ने टक्कर मार दी जिसमें जिससे यह एक बड़ी दुर्घटना घटी।

घायलों में रामपाल पुत्र दीप सिंह सीमा पत्नि अवनीश शशि पत्नी धर्मेंद्र माधुरी पत्नी शेर सिंह हर्ष पुत्र भागेश लव पुत्र मनोज सचिन पुत्र सत्यवीर साक्षी पुत्र सत्यवीर सुमित श्रीवास्तव रीता पत्नी राहुल आरती पुत्री शिवम तेज पति-पत्नी कृपाल संगीता पत्नी गुड्डू और गुड्डू पुत्र बबलू नितिन पुत्र बबलू नितिन पुत्र सत्यवीर विनीता पत्नी सत्यवीर अमन पुत्र दिनेश सचिन पुत्र सत्यवीर महाकुंभ पुत्री बबली आज लोग घायल हो गए सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल बदायूँ रेफर कर दिया गया है।


रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद