बदायूँ : शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में दातागंत रोड स्थित गांव अहोरामई में चल रहे चार दिवसीय 24 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन। दर्जनों गांवों के साधु संतों, ग्रामीणों और गणमान्य नागरिकों ने सूक्ष्म जगत के परिशोधन और लोककल्याणार्थ यज्ञ भगवान को विशेष आहुतियां समर्पित कीं।
शांतिकुंज से आए टोली नायक परमेश्वर साहू ने कहा कि गुरु व्यक्ति नहीं शक्ति है। जो विषम परिस्थितियों में अपने शिष्यों का मार्गदर्शन करती है। व्यक्ति के चिंतन, चरित्र और व्यवहार को बदलकर देवत्व प्रदान करती है। विचारों की क्रांति से सतयुग का आगमन और धरती पर स्वर्ग का अवतरण होगा। सहायक टोली नायक विनोद कुमार नेताम ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से व्यक्ति संपूर्ण सिद्धियों का स्वामी बन जाता है। मनुष्य श्रम देवता की आराधना से समृद्धि को पाता है। परिश्रम से कमाया हुआ धन श्रेष्ठ कार्यों में लगता है। खुशहाल जीवन जिएं और हर क्षण का सदोपयोग करें।
संजीव कुमार, हाकिम सिंह, श्याम बिहारी, ब्रजेंद्र कुमार ने देव पूजन किया। रुपेंद्र सिंह, रोली ने चरण पादुका पूजन, षोडशोपचार पूजन परिब्राजक सचिन देव, राजेश्वरी, सतीश और गुड्डी ने कराया। मनोज मिश्रा, तनु, सृष्टि ने यज्ञशाला और कशिश, श्रद्धा, यामिनी और गुनगुन ने सुरक्षा व्यवस्था देखी। शिवंवदा सिंह के नेतृत्व में सर्वतोभद्र का पूजन विनोद, राकेश, देवेंद्र , लक्की,अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार, नरेश, आरडी गोस्वामी ने किया । इस मौके पर सुरेंद्र
नाथ शर्मा, डीपी सिंह, नत्थूलाल शर्मा, सुधीर कुमार, प्रमोद, मनोज, देवेंद्र, अजय, भरत सिंह, सर्वेश , केंद्रपाल, परशुराम पाली, छुट्टन सिंह,सुरजीत कुमार, गुलाब सिंह, कालीचरन पटेल, भानु प्रताप, देवपाल सावित्री गुप्ता,
आदि मौजूद रहे।