बदायूं।अदालत में विचाराधीन दुकान पर दिनदहाड़े तोड़फोड़, लूट, मारपीट के बाद कब्जा करने की कोशिश ।
वारदात की विडियो रिकॉर्डिंग मौजूद फिर भी पुलिस कार्यवाही करने से बच रही ।
पीड़ित ज्योति सक्सेना का कहना है दिनांक 22-01-2021 के दिन करीब शाम 5:30 बजे ओम नारायण पुत्र नीरज भटनागर निवासी आवास विकास, विकास प्रतीक रस्तोगी पुत्र आंगन रस्तोगी, दीपक सक्सेना पुत्र प्रभात सक्सैना, नीलम सक्सेना पत्नी प्रभात सक्सैना, फैजल, सवान आदि निवासी सुभाष चौक अन्य तीन व्यक्ति ने ज्योति सक्सेना एवं विधवा ज्योति सक्सेना ने उनको बोला की इसका विवाद अदालत में विचाराधीन है तो आप इस पर जबरदस्ती तोड़फोड़ व कब्जा नहीं कर सकते तो इन लोगों ने विधवा ज्योति सक्सेना एवं उनकी पुत्री पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया
हमला करते समय फैजल व सवान के हाथ में नाजायज तमंचा था और नाजायज तमंचे के बल पर दुकान में रखा सामान दो सिलेंडर गैस झूले कूलर दीवार घड़ी काउंटर मैच तीन कुर्सियां और मेनका सक्सेना के गले में पड़ी हुई चैन को खींच कर ले गए
वारदात के वक्त पीड़ित ने डायल 112 पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल किया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची तब उन्होंने थाने में लिखकर तहरीर दी जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही पुलिस ने कोई रिपोर्ट लिखी और ना ही चिकित्सीय परीक्षण कराया पीड़ित पुलिस का कहना है वह विधवा हैं उनकी सिर्फ एक बेटी है जिसके साथ रहती हैं वह लोग पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर गए है अपनी सुरक्षा के लिए पीड़ित ने पुलिस महानिरीक्षक महोदय बरेली को प्रार्थना पत्र दिया है ।