हम भाई चारा कायम करने वाले लोग है : विनय सिंह

शाहजहांपुर। बन्डा नगर पंचायत अध्यक्ष पद से निर्दलीय प्रत्याशी ठा विनय सिंह विकास के नाम पर जनता के बीच में जाकर ख़ुद के लिए वोट मांग रहे हैं, जोकि निर्दलीय प्रत्याशी है। बन्डा से वह सीधे हर घर मोहल्लों मोहल्लों जाकर पुरुष महिलाओं और उनसे जुड़े उनके करीबियों से संपर्क कर जनसमर्थन जुटा मांग रहे है। आज़ सोमबार सुबह से ही वह अपने समर्थको के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों में घर घर जाकर पानी की बोतल चुनाव निशान पर वोट देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह आप सभी के आश्रीवाद से चेयरमैन बने तो सबसे पहले बन्डा नगर की जनता के लिए स्वच्छ जल हर चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे बच्चों के खेलने के लिए पार्क युवाओं और छात्र छात्राओं के लिए खेलकूद के मैदानों के साथ साथ शिक्षा के लिए एक बड़ा कॉलेज बनबानें का प्रयास करेंगे जिससे हमारे नगर के सभी छात्र छात्राओं को एक छत के नीचे पढ़ाई का स्थान मिल सके साथ ही उन्होंने कहा कि बन्डा नगर पंचायत पहली बार बनी इसलिये यहां विकास कराने की बहुत ज्यादा जरूरत है , अगर जनता ने मौक़ा दिया तो हम सर्व प्रथम हर गली में एक अच्छी गुणवत्ता के साथ रोडों को बनबायेंगे और हर गली में पथ प्रकाश की व्यवस्था करेंगे साथ ही हर गरीब परिवार के लोगों और उनके बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा के साथ बच्चों की निशुल्क पढ़ाई के लिए अलग से स्कूल की व्यवस्था कराएंगे उनका कहना है, कि हम भाईचारे कायम रखने वाले लोग हैं, हमारी कोई पार्टी नहीं है,और हम हर जाति धर्म के लोगों के लिए कार्य करनें के लिए आप सभी के बीच में आये हैं, उन्होंने कहा कि नगर को बेहतर बनाने के लिए आप सभी पानी की बोतल चुनाव निशान पर वोट करें।

रिपोर्टर राहुल अवस्थी