बदायूँ । अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्र0)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, (न0नि0) बदायूँ ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के संबंध में जनपद बदायूँ के अर्न्तगत आने वाले समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों से अध्यक्ष एवं निकायों में सम्मिलित वार्ड से सदस्य पदों हेतु निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में दिनांक 13.05.2023 दिन शनिवार को प्रातः 08-00 बजे से मतगणना का कार्य मतगणना की समाप्ति तक मतगणना केन्द्रों पर सम्पादित किया जायेगा, साथ ही उन्होंने यह भी सूचित किया है कि कोई भी प्रत्याशी या उनका एजेण्ट मोबाइल फोन, सेल्युलर फोन, लैपटाप व टैबलेट आदि लेकर मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
उन्होंने समस्त प्रत्याशियों को यह भी सूचित किया है कि वह सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर से सम्पर्क कर गणना अभिकर्ता/ काउटिंग एजेन्ट 02 फोटो सहित एवं अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए बनवा लें, जिससे मतगणना दिवस पर असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति बदायूँ में नगर पालिका परिषद बदायूँ, ककराला, नगर पंचायत कुंवरगाँव, सखानूं एवं गुलडिया, कृषि उत्पादन मण्डी समिति उझानी में नगर पालिका परिषद उझानी एवं नगर पंचायत कछला, कृषि उत्पादन मण्डी समिति बिसौली में नगर पालिका परिषद बिसौली व नगर पंचायत सैदपुर, फैजगंज, मुडिया, वजीरगंज, कृषि उत्पादन मण्डी समिति बिल्सी में नगर पालिका परिषद बिल्सी, नगर पंचायत इस्लामनगर व रुदायन, राजकीय पॉलीटेक्निक सहसवान में नगर पालिका परिषद सहसवान व नगर पंचायत दहगवाँ तथा संतोष कुमार मैमोरियल इन्टर कालेज गनगोला दातागंज में नगर पालिका परिषद दातागंज व नगर पंचायत, उसावाँ, उसहैत, अलापुर क्षेत्र की मतगणना होगी।