सहसवान: कोतवाली पुलिस ने गौवंशीय पशु का मांस काट रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो मौके से फरार हो गए। साथ ही मांस काटने के उपकरण भी मौके से बरामद हुए। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव भवानीपुर खैरु के जंगल में मुन्ने के खाली पड़े खेत में कुछ लोग गौवंशीय पशु का मांस काट रहे हैं। एसआई विकास पूनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि दो लोग फरार हो गए। पुलिस टीम को मौके से करीब एक कुंतल गोमांस, कुल्हाड़ी छुरा आदि मांस काटने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम भूरा पुत्र कुंदन निवासी भवानीपुर खल्ली तथा फरार साथियों के नाम ऐजाद पुत्र नन्हें और उवैश पुत्र शमशाद निवासी भवानीपुर खैरु बताए। पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ गौवध अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए आरोपित को जेल भेज दिया और मांस को परीक्षण के बाद नष्ट करा दिया।