सम्भल। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण के मतदान के क्रम में जनपद सम्भल में जिलाधिकारी मनीष बंसल संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा संभल द्वारा मतदान केंद्रो थाना चंदौसी के फजल-उर-रहमान इंटर कॉलेज चंदौसी, सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज चंदौसी, अक्रूरजी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज चंदौसी व थाना बनियाठेर के प्राथमिक विद्यालय नरौली, कन्या जूनियर हाई स्कूल नरौली का भ्रमण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं व लगे पुलिस फोर्स को चेक किया गया।

मतदान हेतु आने वाले लोगों के पहचान पत्र आदि को चेक कर मतदान को शांति पूर्वक कराने की अपील की गयी तथा मौजूद अधिकारीगण को मतदान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सम्भल से खलील मलिक

slot thailand