इस्लामनगर। बैंक में स्टाफ ना होने के चलते पिछले पांच दिनों से पंजाब नैशनल बैंक शाखा इस्लामनगर का कामकाज पूरे तरीके से बंद पड़ा है। बताते है कि छह दिन पहले बैंक मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों का स्थानांतरण हो गया है। इनकी जगह नये कर्मचारी नहीं आए है। जिस कारण बैंक का कार्य बंद पड़ा है। सैकड़ों उपभोक्ता दिन भर इंतजार करने के बाद मायूस होकर वापस लौट जाते है। इससे उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नगर व गांव देहात क्षेत्र के लोग बैंक में लेन देन के लिए आते है लेकिन उनको स्टाफ ना होने का हवाला देकर बापास भेज देते है और कहते है कि कल आना, लोग रोज बैंक के चक्कर काट रहे है।
रिपोर्टर रंजीत कुमार