बदायूँ।भारतीय किसान यूनियन के नेता कि सोमवार की शाम सांड हमले से मौके पर मौत हो गई।
थाना क्षेत्र उझानी के गाँव सिरसौली में राजाराम पाल( 50)भारतीय किसान यूनियन के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता थे। उन्होंने यूनियन की जब शुरुआत हुई थी।तब जिला अध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह द्वारा 1990 में बिसौली से जेल भरो शुरू किया गया था।सिरसौली गांव के सैकड़ों की संख्या में बिसौली से शाहजहांपुर जेल में जेल भरो के तहत भेजे गए थे।जिसमें राजाराम पाल जत्थेदार थे। जैसे ही मंगलवार की सुबह राजाराम पाल की मौत का समाचार मिला तभी मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना वह से शीघ्र ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।श्री सक्सेना ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा पैतृक गाँव सिरसोली है। यह मेरा बचपन का साथी था। जब मैं किसान यूनियन में आया तो मेरे गांव की सैकड़ों की संख्या में लोग मेरे साथ रहते थे। जब भी कोई जेल भरो हुआ तो राजाराम पाल जेल आंदोलन में शामिल रहे। आज मैंने अपना बचपन का साथी और एक अपना पुराना साथी सच्चा मित्र खो दिया है तथा भारतीय किसान यूनियन लिए भी क्षति हुई है।उन्होंने सीएमओ से शीघ्र ही पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई। बिसौली के डॉक्टर की ड्यूटी काटकर उझानी के लगाई गई तब कहीं जाकर राजाराम पाल का पोस्टमार्टम हो सका सक्सेना ने कहा आज का दिन बड़ा ही क्रूर रहा है। हमने अपने बचपन के साथी को खो दिया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें उनके साथ ठाकुर बृजेश कुमार सिंह, दयाराम पाल, कल्याण सिंह पाल, नवाब सिंह पाल, शंकरलाल राजपूत, दिन्नी खान, अफजाल अहमद, कई लोग शामिल थे मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहां है कि कल जिलाधिकारी से मिलकर गांव में छुट्टा घूम रहे सांड लिए ज्ञापन देंगे तथा उन्होंने प्रशासन से मांग की है ऐसे सांड के लिए गाँव से शीघ्र पकड़ा जाए ताकि कोई और किसान के साथ हादसा न हो सके।