सहसवान। बताते चलें जैसे-जैसे चुनाव की डेट नजदीक आती जा रही है प्रत्याशी जी तोड़ मेहनत करके गोटियां अपने पक्ष में बिछाने में लगे हुए हैं। इसी तरह आज निर्दलीय प्रत्याशी बाबर मियां को जाने-माने समाजवादी नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जो पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के बहुत ही करीबी जाने जाते हैं ने अपने आवास पर एक जनसभा का आयोजन किया। जिसमें अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बाबर मियां को निकाय चुनाव मैं साथ देने का एलान किया।उन्होंने अपने समर्थकों से कहा 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव में बाबर मियां को भारी मतों से जिताने की अपील की समाजवादी नेता हाफिज इरफान के साथ आने से बाबर मियां के समर्थक और भी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि जोड़-तोड़ का खेल करने में सभी प्रत्याशी लगे हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही समाजवादी नगर अध्यक्ष शोएब नकवी हाजी नूरुद्दीन के साथ जा चुके हैं। अब देखना होगा आने वाली 11 तारीख को जनता किसको नगर अध्यक्ष ताज पिनाती है।यह तो आने वाली 13 तारीख को ही पता चलेगा इस दौरान बाबर मियां के छोटे भाई हैदर मियां पूर्व सभासद हाजी निसार हुसैन इश्तियाक भाई निसार खान अफरोज भाई फिरोज भाई सलीम भाई मुनाजिर भाई कलीम एडवोकेट राजू भाई आदि सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

slot thailand