परीक्षा से दो दिन पहले ही 9वीं क्लास का पेपर व्हाट्सएप ग्रुपों में लीक

23 मार्च को हुआ था 9वीं कक्षा के विज्ञान विषय का पेपर

21 मार्च को ही सेम पेपर व्हाट्सएप ग्रुपों में हो रहा था वायरल

ट्यूशन पढ़ने वाले छात्रों को पहले ही शिक्षक कर देते हैं पेपर आउट

सहसवान नगर के प्रमोद इंटर कॉलेज का मामला
सहसवान नगर के एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। नगर के इंटर कॉलेज में ट्यूशन माफिया शिक्षकों का बोलबाला है। अगर स्कूल में पढ़ने वाला छात्रा शिक्षक से ट्यूशन पढ़ रहा है । तो उसे सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाऐंगीं। इसका उदाहरण है 9वीं कक्षा में विज्ञान का लीक हुआ पेपर।
दरअसल पूरा मामला नगर के एक इंटर कॉलेज का है जहां 23 मार्च को 9वीं कक्षा के विज्ञान विषय का पेपर था लेकिन हैरानी की बात यह है। जो प्रश्न पेपर में छात्रों को हल करने के लिए आये वो सारे प्रश्न दो दिन पहले ही यानी 21 मार्च को छात्रों के पास कैसे पहुंच गए। पेपर में आने वाले सेम प्रश्न दो दिन पहले व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल होने से कालेज प्रंबंधन पर भी सवाल खडा होता है। वहीं नगर में चर्चा है कि यह सब कारनामा विषय अध्यापकों का है वह अपने ट्यूशन पढ़ने वाले छात्रों को पहले से ही पेपर लीक कर देते हैं। जिससे कि उनकी भी वाह वाह हो सके कि उनके द्वारा पढ़ाये गये छात्र क्लास में अच्छे नंबर लेकर आये हैं। लेकिन इस तरह की चीजें कहीं न कंही छात्र-छात्राओं के भविष्य को अंधकारमय बना रही हैं। इसलिए अधिकारियों को संज्ञान में लेकर वायरल पेपर की जांच करा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करनी चाहिए।