शाहजहांपुर।(बन्डा) नगर निकाय चुनाव में जिले की बन्डा नगर पंचायत पहली बार बनी है। यहां से अध्यक्ष पद के लिए सपा ने गौरव शुक्ला पर अपना विश्वाश जताया है। चेयरमैन के चुनावी मैदान में उतरे गौरव शुक्ला का कहना है कि किसी मजबूरी या सत्ता के दबाब में अर्चना वर्मा ने पार्टी छोड़ी है। अगर वह सपा में रहतीं तो 100 प्रतिशत उनकी जीत होती लेकिन आज उन्हें हार का डर सता रहा होगा। उन्होने कहा कि बीजेपी बाले सिर्फ झूठ बोलते हैं। बन्डा में पहली बार हो रहे नगर पंचायत के चुनाव को लेकर गौरव शुक्ला का कहना है कि बन्डा में अभी तक मूलभूत सुविधाओं भी नही हैं । उनका कहना है कि अगर यहां की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है। तो सबसे पहले वो बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक पार्क का निर्माण करायेंगे और खिलाड़ी बच्चों के लिए एक स्टेडियम को भी बनवाएंगे। उन्होने कहा कि बन्डा चौराहे पर शौचालय की कोई व्यवस्था नही है जिसे बनवाया जायेगा। गौरव ने कहा कि अगर वो चुनाव जीते तो सबसे पहले बन्डा में एक रोड़बेज बसअड्डे का निर्माण करायेंगे जिससे की बसों में सफर करने बाली गरीब जनता को सुविधा हो सके। उन्होने कहा कि क्यूंकि बन्डा अभी पहली बार नगर पंचायत बनी है इसलिए यहां सभी काम कराने होंगे जैसे कि नाली,सड़कें,गलियां और लाइटें।
रिपोर्टर राहुल अवस्थी