बदायूँ।नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद की सपा व आरएलडी समर्थित प्रत्याशी फात्मा रजा ने महिलाओं,पुरुष के साथ पैदल शहर के गली, मोहल्लों में घूम कर वोट मांगे। फात्मा रजा ने कहां कि महिलाएं विकास के नाम पर सोच समझकर वोट दें किसी के बहकावे में न आए। क्योंकि शहर की हालात पूर्व में बहुत खराब रहे है यह किसी छुपे नहीं है। उन्होंने कहा जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है। वहां से शहर की जनता को गुजारना पड़ रहा है। शहर के ऐसे कई मोहल्ले हैं। जहां एक वक्त का पानी भी लोगों नसीब नही हो हुआ है। बिजली न आने पर स्ट्रीट से रोशनी मिलती है वह भी स्ट्रीट लाइटों कबाड़ा बना रखा है। ऐसी तमाम अव्यवस्थाएं है। जिनसे आम जानता जूझ रही हैं। ऐसी परिस्थितियों में सभी समाज के लोगों को समझना होगा की नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी फात्मा रजा को चुने। उन्होंने सभी जनता से अपील कि मेरा चुनाव चिन्ह रिक्शा पर मोहर लगाकर मुझे कामयाब बनाएं।उन्होंने ने शहर के मोहल्ला उपरपारा, नाहर खां सराय आदि में जाकर वोट मांगे।

slot thailand