मन की बात ने समाज को प्रेरित किया, ‘मन की बात’ एक पर्व बन गया है, वोकल फॉर लोकल की ताकत जबरदस्त- पीएम

सहसवान- प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के आज 100 संस्करण पूरे हो गए। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को खूब पसंद किया जाता है और दिन व दिन इस कार्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

इस बार के संस्करण को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी स्क्रीनिंग की गई और करोड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम को लाइव सुना। आज इस कार्यक्रम को भाजपा चुनाव कार्यालय उषा वाटिका, मेला ग्राउंड के सामने सहसवान, बदायूँ, मेरठ राज्य मार्ग पर पार्टी कार्यकर्ताओं,पार्टी पदाधिकारियों व समर्थकों ने सुना और कार्यक्रम को सराहा।

इस मौके पर भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अवढर शर्मा, आदर्श सक्सेना,अनुराग दीक्षित, चौधरी पुत्तन आजाद, पीयूष माहेश्वरी, गोपाल चांणक, जयंत शर्मा, सलमान हैदर, प्रपंच जौहरी, राजेश सक्सेना, सुरेश चंद्र सक्सेना, बबलू चौधरी आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।