प्रेक्षक द्वारा एंग्लो वैदिक स्कूल बहजोई में चल रहे मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण का किया निरीक्षण एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बूथों एवं मतगणना स्थल पर साफ-सफाई,प्रकाश,पेयजल व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग तथा शौचालय की रहे पर्याप्त व्यवस्था….. प्रेक्षक

सम्भल। आज नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु राज्य  निर्वाचन आयोग लखनऊ द्वारा  संभल के लिए नियुक्त प्रेक्षक महोदया श्रीमती धनलक्ष्मी के सचिव,मानवाधिकार आयोग  लखनऊ द्वारा संभल के बूथों एवं मंडी समिति संभल में बनाए गये मतगणना स्थल एवं पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया।
जिसमें सर्वप्रथम कायनात पब्लिक स्कूल संभल, एमजीएम डिग्री कॉलेज संभल, मिशन इंटरनेशनल एकेडमी, आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कॉलेज,शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक महोदया द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बूथ कक्षों अगर कोई अतिरिक्त सामान स्थित है तो उसको समय रहते हुए हटाना सुनिश्चित करें एवं किसी भी बूथ की कोई भी खिड़की टूटी ना रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए। एवं बूथों की साफ-सफाई तथा शौचालयों की साफ-सफाई प्रत्येक दशा में की जाए। और उन्होंने कहा कि बूथों पर अगर कोई निर्माण कार्य चल रहा है या उसकी सामग्री रखी है उसको समय रहते हटवा दिया जाए। 

और उन्होंने आधारभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बूथों पर मतदाताओं के आवागमन के लिए बैरिकेडिंग के माध्यम से प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।


इसके उपरांत प्रेक्षक महोदया द्वारा मंडी समिति संभल में बनाए गए मतगणना स्थल एवं पार्टी रवानगी स्थल का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने स्ट्रांग रूम को देखा एवं आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया। और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना स्थल एवं पार्टी रवानगी स्थल के आसपास प्रत्येक दशा में साफ सफाई सुनिश्चित की जाए एवं पेयजल व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था रहे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर खराब हैंडपंप को समय रहते हुए सही करा लिया जाए।
इसके उपरांत प्रेक्षक महोदया द्वारा एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल इस्लामनगर रोड बहजोई में मतदान कार्मिकों के चल रहे द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया एवं उन्होंने सर्वप्रथम डाक मतपत्र के कैंपों पर जाकर डाक मतपत्र से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया एवं समस्त कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत प्रेक्षक महोदया द्वारा प्रशिक्षण कक्षाओं में जाकर प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी लेते हुए कार्मिकों को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, उप जिलाधिकारी संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, डिप्टी कलेक्टर राजपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी रामाशीष, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक