इस्लामनगर। शुक्रवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए इस्लामनगर थाने में ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने विवाहिता के भाई की तहरीर पर ससुराल पक्ष के सात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बताते है कि थाना इस्लामनगर क्षेत्र गांव सिठौली निवासी सेठी की पत्नी गुड़िया उम्र लगभग (28) वर्ष ने शुक्रवार सुबह में अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे की खिड़की से कूद गई। सूचना मिलते ही इस्लामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के कुछ देर बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्सी ने भी घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।
बताते है कि विवाहिता को परिजन पहले तो इस्लामनगर के अस्पताल में ले गए लेकिन विवाहिता की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने विवाहिता को चंदौसी रेफर कर दिया उसके बाद परिजन विवाहिता को गंभीर हालत में चंदौसी के पार्थ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां विवाहिता ने तोड़ा दम दिया।
जिला संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के गाँव बुधनगर खंडवा निवासी हुकम सिंह का आरोप है कि उहोंने अपनी बहन गुड़िया की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दस माह पहले इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव सिठौली निवासी सेठी पुत्र करतार के साथ की थी। उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। विवाहिता के भाई का यह भी आरोप है कि बहन के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। ससुराल बाले आए दिन मेरी बहन से दो लाख रुपए नकद और सोने की चैन की डिमांड करते रहते थे। लेकिन मेरी बहन ने कहा था कि मेरे पिता की मृत्यु हो गई है। मेरे भाई की इतनी हैसियत नहीं है। जो आपकी डिमांड पूरी कर पाए। इसी बात को लेकर मेरी बहन के साथ मारपीट और प्रताड़ित करते थे। विवाहिता के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में मेरी बहन के उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया था।उसके बाद विवाहिता का भाई अपने संबंधियों के साथ बहन की ससुराल पहुंच कर उन्हे समझाने का प्रयास किया।लेकिन उक्त लोग नहीं माने उसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया।
विवाहिता के भाई ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे बहन कि ससुराल से किसी व्यक्ति ने कॉल करके सूचना दी कि तुम्हारी बहन को छत से धक्का देकर जान से मार दिया है। विवाहिता के भाई की तहरीर पर ससुराल पक्ष के सेठी पुत्र करतार सिंह,सुमित पुत्र करतार सिंह,शिवकुमार पुत्र करतार सिंह,संतोष पुत्र करतार सिंह, लोंग श्री पत्नी करतार सिंह, कृष्णा पुत्री करतार सिंह एवं करतार सिंह पुत्र रामफल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रिपोर्टर रंजीत कुमार