बदायूँ। जिला महिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों आ गया भ्रष्टाचार के मामले में पहले से लेबर रूम बदनाम है लेबर रूम की स्टॉफ नर्स ने की दबंगई, प्रसव के दौरान रुपए न दिए तो नर्स ने प्रसूता की रोक दी डिलीवरी, शिशु की जा सकती थी जान डिलीवरी के दौरान प्रसूता से जबरन रुपए छीने। सौ शैय्या का सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स ने पैसों के लिए सारे हदें पार कर दी। प्रसव के दौरान पैसों की मांग पूरी न होने पर जबरन छीन लिए रुपए डिलीवरी के समय शिशु को फसा छोड़ दिया प्रसूता दर्द से तड़प उठी, रुपए लेने के बाद आनन-फानन में स्टॉफ नर्स ने फसे हुए शिशु को बाहर निकाला यह मामला सामने आने के बाद स्वजन सीएमएस के पास पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। सीएमएस ने पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद दो चा से स्पष्टीकरण मांगा है।
म्याऊं ब्लाक क्षेत्र के गाँव हररामपुर निवासी धर्मेंद्र की पत्नी शिवानी गर्भवती थीं। प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन उन्हें बीती 26 अप्रैल दोपहर सौ शैय्या महिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
प्रसूता से प्रसव कराने के नाम पर जबरन 2000 रुपए लेबर रूम में स्टॉफ नर्स ने छीन शिवानी की सास अंगूरवती ने बताया कि 26 अप्रैल को दोपहर के बाद सामान्य प्रसव से पुत्रवधू ने पुत्र को जन्म दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रसव के दौरान पैसों की मांग पूरी न होने पर डिलीवरी के समय शिशु को फसा छोड़ दिया प्रसूता दर्द से तड़प उठी, इसके बाद आनन-फानन में स्टॉफ नर्स ने फसे हुए शिशु को बाहर निकाला इसके बाद वहां मौजूद स्टाफ नर्स ने प्रसव कराने के नाम पर उनसे 2000 रुपये जबरन छीन लिए इस पर उन्होंने पांच सौ का नोट दिया तो नर्स भड़क उठी। बुरा भला कहते हुए नोट जमीन पर फेंक दिया। नर्स का गुस्सा देख अंगूर वती ने कि सरकारी अस्पताल में किस बात के रुपये लगते हैं, सरकार की तरह से आप लोगों को वेतन भी मिलता है।आरोप है कि इस बात से नाराज नर्स चली गई। और शिवानी काफी देर तक चीखती रही।
सीएमएस डॉ इंदु कांत वर्मा ने बताया कि लेबर रूम की मेरे पास रुपए लेने की शिकायत आई है।लेबर रूम की इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांग लिया है।जांच कराकर कार्रवाई करुंगा।