बूथों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने आधारभूत सुविधाओं को देखते हुए संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बूथों पर प्रकाश, स्वच्छ पेयजल,साफ सफाई एवं शौचालयों की रहे पर्याप्त व्यवस्था……. जिलाधिकारी
सम्भल।आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु मंडी समिति संभल स्थित मतगणना स्थल एवं पार्टी रवानगी स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिसमें जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम को विस्तार पूर्वक देखा एवं वहां की आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था एवं पेयजल एवं साफ-सफाई तथा शौचालयों की उचित व्यवस्था रहे। तथा पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण करते हुए वाहनों के आवागमन को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी रवानगी स्थल के आसपास साफ-सफाई प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज मोहल्ला मियां सराय संभल, सरकारी बीज गोदाम हातिम सराय,गहोई वैश्य धर्मशाला डेरा सराय में बनाए गए बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं वहां की आधारभूत सुविधाओं को चेक करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी, एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक