सहसवान। बताते चलें निकाय चुनाव को लेकर आज नाम वापसी का अंतिम दिन था जिसमें 6 लोगों ने नाम वापस लिए अब चुनाव मैदान में कुल 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे आपको बता दें नाम वापस लेने वालों में बसपा प्रत्याशी युसूफ अली ने नाम वापस लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की मेरा समर्थन बाबर मियां के लिए हैं। जब हमने उनसे पूछा दो ही दिन में ऐसा क्या हो गया कि आप नाम वापस ले रहे हैं।तब उन्होंने कहां की चेयरमैन बाबर मियां मेरे घर आए और उन्होंने मुझसे आग्रह किया कि मैं नाम वापस ले लूं तब मैंने भी सोचा कि मैं उस समय से कोठी से जुड़ा हूँ।जब बाबर मियां के वालिद मीर मज़हर अली उर्फ नन्ने मियां चेयरमैन हुआ करते थे।तब मैंने नगर पालिका मैं ई ओ पद पर रहकर उनके साथ काम किया और मीर परिवार से मेरी बहुत कुर्बत रही है। इसीलिए मैंने सोचा की बाबर मियां मेरे बेटे के समान है और मैंने यह सोचते हुए नाम वापस लेकर उन्हें समर्थन दे दिया। उधर बाबर मियां के समर्थकों को नाम वापसी का पता चला तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई बाबर मियां ने कहा कि यूसुफ अली साहब मेरे बड़े हैं और अब उनके साथ आने से मेरी जीत सुनिश्चित हो गई है। जो प्यार और समर्थन जनता का मुझे मिल रहा है मुझे उम्मीद है।इस बार मैं पहले से ज्यादा मतों से जीत हासिल करुगा।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद