सम्भल।पालिका परिषद सम्भल के वार्ड न 12 से रिचा देवी पत्नी नवीन कुमार वार्ष्णेय निवासी हयातनगर सभासद पद के लिए चुनाव के मैदान में चुनाव लड़ने के लिए उतरी हैं। पहली बार चुनाव लड़ रही रिचा देवी का कहना है पूर्व में रहे सभासद ने इस वार्ड में किसी तरह का कोई विकास कार्य नहीं कराया केवल जनता के बीच झूठे वादे कर जनता को गुमराह कर वोट प्राप्त कर जीत हासिल की है।
जीतने के बाद वार्ड में किसी तरह का ऐसा कोई विकास कार्य नहीं कराया जिसे जनता उनके किए हुए कार्य को बखूबी याद करती मोहल्ले की ना तो नालियों की सफाई कराई जाती है न सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाता है और न ही किसी विशेष त्यौहार पर निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान साफ सफाई कराई जाती है ना ही मोहल्ले की सड़कों को ठीक कराया जाता है। अगर खंभे पर लगी लाईट खराब हो जाए तो कई कई महीनो तक उसको सही कराने का नंबर तक नहीं आता। सभासद द्वारा ना ही किसी गली में कोई खरंजा डलवाया और ना ही किसी तरह का समर सेविल या गर्मियों में चलते राहगीरों को अपनी प्यास बुझाने के लिए किसी तरह की प्याऊ लगवाया गया है।
जिससे वार्ड की गरीब जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके। पूर्व सभासद के इन झूठे वायदे से नाराज वार्ड की जनता ने मुझे चुनाव मैदान में उतारा है ताकि मैं जीत कर वार्ड 12 की जनता को इन समस्याओं से निजात दिला सकूं और उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान कर सकूं तथा अधिक से अधिक विकास करा सकूं यही मेरी ईश्वर से कामना है।
सम्भल से खलील मलिक