मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि किए जाने हेतु किया जाए व्यापक प्रचार-प्रसार….. जिलाधिकारी

सम्भल।आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें उन्होंने बताया कि शुरुआत में वार्ष्णेय इंटर कॉलेज बहजोई में कक्षाएं संचालित की गई उसके पश्चात बीएमजीएल महाविद्यालय बहजोई में अस्थाई रूप से कक्षाएं संचालित की जा रही हैं जिस के स्थानांतरण को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें उन्होंने बताया कि राजकीय आईटीआई कॉलेज चंदौसी में कक्षाओं को संचालित करने के लिए पर्याप्त स्थान हैं जिस पर अधोहस्ताक्षरी ने सहमति देते हुए स्थानांतरण करने के निर्देश दिए। और उन्होंने कहा कि अभ्युदय योजना द्वारा चलाई जा रही कक्षाओं को गुणवत्तापूर्ण तैयार कराएं जिससे अभ्यर्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।
समाज कल्याण अधिकारी ने बच्चों के अभ्युदय कोचिंग में चयन के विषय में भी जानकारी दी। जिलाधिकारी ने संचालित कक्षाओं एवं कोर्स के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
और उन्होंने कहा कि नए सत्र में छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि किए जाने हेतु पंपलेट आदि वितरित कराते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि प्रतियोगी छात्र छात्राएं इसका लाभ उठा सकें।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सिंहावली में भी मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र स्थापित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। एवं इस पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति देते हुए अभ्युदय केंद्र का संचालन सिंहावली किए जाने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने अभ्युदय योजना में छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिल सके इसलिए अध्यापकों की पुनः विज्ञप्ति एवं साक्षात्कार कराने के निर्देश दिए ताकि छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, वरिष्ठ कोषाधिकारी संभल जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ,आई टीआई प्रधानाचार्य चंदौसी समाज सेविका संगीता भार्गव एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल खलील मलिक