बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण निशा अनंत व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट्स को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।
डीईओ ने निर्देश दिए कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करें। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जाकर स्थानीय निवासियों से फीडबैक ले। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीने का पानी, रैंप, छाया, प्रकाश आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। मतदान केंद्र तक पहुंचने का रास्ता ठीक होना चाहिए। समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर समय से उपलब्ध कराएं। सभी लोग निडर एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मतदान केंद्रों के आसपास ईट-पत्थर आदि किसी प्रकार की सामग्री नहीं होनी चाहिए। डीईओ ने कहा कि पंचायत चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन कराया जाए। सभी मतदाता मास्क लगाकर आएं, सेनीटाइजर से हाथ साफ कराते रहें। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए, जिनका अधिक टेंपरेचर हो, उन मतदाताओं को मतदान के आखिरी 1 घंटे में मतदान कराया जाए, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए।