–मिनीता ‘2021‘ की वार्षिक परीक्षा में रहीं विद्यालय टाॅपर
-मेधावी बच्चों और अभिभावकों को किया गया सम्मानित
बदायूँ।अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल के अंकपत्र वितरण और प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। विद्यालय टाॅपर ‘2021‘ मिनीता शाक्य को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
मुख्य वक्ता गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ चिंतन और आदर्श कत्र्तव्य से ही सफलता मिलती है। बच्चे दृढ़ संकल्प से संकारों को सींचे, चुनौतियों को स्वीकारें और सद्गुणों की खेती कर उदात्त और महान बनें।
विद्यालय उपाध्यक्ष डाॅ. आलोक कुमार गुप्ता, प्रबंधक रतन कुमार जिंदल प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद राजपूत और गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने विद्यालय टाॅपर रहीं मिनीता शाक्य, विद्यालय में माधवी सिंह प्रथम, सृजल गुप्ता द्वितीय, पुरूषोत्तम पाल तृतीय।
मेंहदी प्रतियोगिता में तेजस्वी, दीप सजाओं में सुबोध, सामान्य ज्ञान में सौरभ और स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर सम्माषण में सौरभ सोलंकी ने प्रथम रहे।
छात्र संसद के प्रधानमंत्री उत्कर्ष सोलंकी, उप प्रधानमंत्री राम सोलंकी, सेनापति गगन, उप सेनापति ध्रुव सिंह, वंदना विभाग की प्रिया, अनुशासन अंश भारद्वाज, चिकित्सा हिमांशु, वाहन हर्षित, अतिथि स्वागत पायल, सांस्कृतिक कार्यक्रम तेजस्वी, घोष को सार्थक वाष्र्णेय और सर्वाधिक उपस्थिति के लिए सौरभ, अंशिका, अंशुल और कुशाग्र के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों को सम्मानित किया। संचालन राजेश कांत सक्सेना ने किया।
इस मौके पर प्रेमचंद्र पाल, पारस अग्रवाल, संजय सिंह, आशीष वर्मा, हरिहर शर्मा, प्रताप भानु सिंह, जाग्रति गुप्ता आदि मौजूद रहे।