संबाददाता:– विवेक गुप्ता उझानी/ कछला
उझानी-– बरेली- आगरा राज्य मार्ग पर स्थित बांके बिहारी कन्या पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में सड़क सुरक्षा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पीजी कॉलेज में सड़क सुरक्षा के इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ नीरज रस्तोगी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष जानकारियां कालेज में उपस्थित छात्रों के सामने सांझा की।
वहीं कालेज की चीफ प्राक्टर रुचि गुप्ता तथा साथ में मैजूद महिला शक्ति की संयोजक डॉ शरद अरोरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि सड़क पर चलते समय विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए।
दोपहिया वाहन को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, सड़क को पार करते समय भलि भांति रूप से सड़क के दोनों तरफ देखने के उपरांत ही पार करें।
पैदल चलते समय सड़क पर फुटपाथ का प्रयोग करें। आदि विभिन्न जानकारी सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के बीच सांझा की गई।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार, आरती जैन,रितु वाष्र्णेय,मंजुष यादव,शालभा यादव, पंकज, नागेन्द्र,सरनाम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।