यूपी का मोस्ट वांटेड माफिया डॉन अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ का अस्पताल में मेडिकल करबाने ले जाते समय मर्डर कर दिया गया था। तीन लड़को ने उसका मर्डर कर दिया था।मर्डर करने के बाद उन्होंने सरेंडर भी कर दिया था। और जो जेल में है उनको कानूनी सहायता और मदद उपलब्ध करबाने के लिए एक संगठन शाहजहांपुर में आगे आया हिंदुस्तान आर्ट एंड कल्चर फाउंडेशन की संचालक रागिनी सिंह ने बताया है।कि जिन लड़कों ने माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या की है। वह बेहद गरीब परिवार से आते हैं और उन्होंने उसे दुर्दांत अपराधी को मार कर समाज को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई है। क्योंकि वह अपराधी जेल में रहकर भी अपराध करता रहा और लोगों की हत्या कर उनकी जमीन कब जाता रहा।उसके बाद भी सरकारे उसका कुछ नही कर पाती थी।जिससे प्रदेश की जनता बहुत पीड़ित थी। ऐसे अपराधी को मार कर उन लड़कों ने समाज सेवा का ही काम किया है। इसीलिए हमारा संगठन उन तीन कमजोर युवकों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराएगा और हर संभव मदद करेगा। वही इस मामले पर फाउंडेशन की संचालक रागिनी सिंह का कहना है कि आतंकी विचारधारा वाले माफिया डान को महिमामंडित कर कर उनके आतंक को उत्तर प्रदेश की सरकारों द्वारा छुपाया गया उसको पोषित होने दिया गया। उसका समाज पर भी गलत असर गया। उनका अन्त करने के लिए जिस बहादुरी के साथ लड़कों ने मर्डर किया है। वह समाज के हित में है और हम लोग उनकी हर कानूनी संभव मदद करेंगे बकीलों के द्वारा जिससे कोई भी अपराधी आगे भविष्य में अपराध करने को विवश न हो हम लोग न्यायिक प्रक्रिया में हर संभव उन तीन लड़कों की मदद करेंगे।
रागिनी सिंह , संचालक , हिंदुस्तान आर्ट एंड कल्चर फाउंडेशन
रिपोर्ट राहुल अवस्थी