सदर कोतवाली परिसर में किया गया आगामी त्योहारों के मद्देनजर बैठक का आयोजन

आगामी त्योहारों को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने सदर कोतवाली परिसर में वार्ड सभासद प्रत्याशियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग में रखे विचार

सम्भल।सदर कोतवाली परिसर में आगामी जुमा अलविदा ईद उल फितर व परशुराम जयंती के उपलक्ष में एक पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें संभल नगर पालिका परिषद क्षेत्र के सभी 37 वार्ड सभासद प्रत्याशियों ने भाग लिया। इस दौरान सदर कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह ने सभी प्रत्याशियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी तरह का प्रलोभन देकर या किसी को डरा धमका कर वोट लेने वाले प्रत्याशी की शिकायत उनके सीयूजी नंबर पर हर समय की जा सकती है। तो वही अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जुमा अलविदा को मुख्य सड़क व मार्गों पर नमाज अदा नहीं की जाएगी। और मस्जिदों के अंदर ही नमाज को अदा करेंगे आपसी भेदभाव भूलाकर सभी त्यौहार प्रेम पूर्वक तरीके से भाईचारे के साथ मनाएं पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा में हर समय तत्पर है। इस दौरान शाही जामा मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी व शहर के हिंदू व मुस्लिम समाज के गणमान्य व्यक्ति और शहर के सभी वार्डों के सभासद प्रत्याशी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक