निजी तालाब स्वामी के मनमाफिक हो रही पैमाईश, जल्द मिलेगा न्याय

बदायूँ। बिसौली तहसील के वगरैन गांव में 96 बीघा निजी तालाब की पैमाइश के लिए राजस्व विभाग की टीम भीषण गर्मी में तीन दिन से लगातार काम कर रही है। डीआरओ प्रबंधन शर्मा के कुशल नेतृत्व में कानूनगो चेतन शर्मा चकबंदी कानूनगो राम बाबू सक्सेना एक दर्जन से अधिक लेखपाल चकबंदी के आला अधिकारी जी जान लग कर पैमाइश कर रहे हैं। डीएम के निर्देशन में यह कार्य चुनाव जैसी महत्वपूर्ण समय में भी किया जाना काबिले तारीफ है। जिलाधिकारी के द्वारा भूमाफियाओं से 96 बीघा तालाब मुक्त कराना पहली प्राथमिकता है। डीएम से 12 अप्रैल को बातचीत हुई थी उन्हीं मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य तेजी से हो रहा है। मंगलवार को पैमाइश सुबह 7:00 बजे से ही शुरू होकर शाम 7:00 बजे तक हुई।भारतीय किसान यूनियन के मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना पैमाइश के समय वहां मौजूद रहे। इन लोगों ने पैमाइश को ठीक ढंग से करने के लिए प्रशासन की पहल को सार्थक बताया एक हफ्ते में पूरी पैमाइश हो जाएगी बुधवार की छुट्टी रखी गई है। पुनः 20 अप्रैल से पैमाइश शुरू होगी।ग्राम प्रधान पति गुलाम नबी व तालाब स्वामी रामबाबू कश्यप,तिलक चंदन कश्यप, कमल कश्यप,रामदास कश्यप, रामकुमार कश्यप, मनोज कश्यप, दीपक कश्यप, श्यामलाल कश्यप, मुन्ना लाल कश्यप, राजाराम कश्यप धर्मवीर कश्यप, गोविंद कश्यप, करण सिंह कश्यप, पूर्ण कश्यप,सतपाल कश्यप दर्जनों की संख्या में तालाब स्वामी मौजूद रहे।