सहसवान। पांच दिन पूर्व नगर के मोहल्ला चौधरी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई नवविवाहिता की मौत के मामले में मृतका की मां ने उसके पति समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस ने मृतिका के पति सुब्हान व सास उज़मा और ससुर बब्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बाकी की तलाश जारी है ।आपको बता दें कि मृतका की मां ने बताया की दहेज लोभियों ने इनोवा कार की मांग के चलते मेरी बेटी की हत्या की है। नगर के मुहल्ला रुस्तम टोला निवासी नरगिस पत्नी फुरकान का कहना है कि उसने अपनी पुत्री शीबा की शादी करीब पौने दो माह पूर्व नगर के चौधरी मुहल्ला निवासी सुब्हान पुत्र बबलू के साथ की थी। उसने शादी में भरपूर दान दहेज दिया था और उधार लेकर करीब 20 लाख रुपए शादी में खर्च किए थे। शीबा के ससुराल वाले शादी में दिए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे।और उन लोगों ने दहेज में इनोवा कार की मांग के चलते शीबा का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। मुहम्मद उमर के जरिए दान दहेज के साथ दूसरी शादी करने की योजना बनाने लगे। शीबा ने घर आकर मायके वालों को बताया कि इनोवा कार दे दो वरना यह लोग मुझे मार कर सुब्हान की दूसरी शादी करा देंगे।
पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर सुब्हान, बबलू, आगाज उर्फ आकाश, मुसर्रत, उजमा, अरिशा, उमरा और मोहम्मद उमर के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है ।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद