गौशालाओं के नाम पर करोड़ों रुपए का गबन नहीं सुधरे गौशालाओं के हालात जिसके कारण भूख प्यास से गोवंश की हो रही मौतें

बदायूँ। बिल्सी डीएम साहब एक नजर जिला बदायूँ की तहसील बिल्सी क्षेत्र के ग्राम गढ़ी खानपुर गौशाला में गोवंशो की स्थिति अत्यंत दयनीय है। जिसमें गौवंश ओं की भूख प्यास से तड़प तड़प कर मौतें हो रही हैं।इस ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की अब तक निगाहें नहीं पड़ी ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव की सबसे बड़ी लापरवाही के कारण आए दिन गौवंश की मौतों का सिलसिला जारी है। जिनके लिए ना तो कोई खाने की व्यवस्था है। ना ही पानी पीने की जिसके कारण भूख प्यास से तड़प तड़प कर गौवंश की मौतें हो रही है। बता दें मारणा अवस्था में पड़ी गौवंश के लिए भूख से व्याकुल गौवंश के लिए गौवंश ही निवाला बना रही है।जो एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है।बता दे पूर्व में इसी गौशाला में मरी हुई एक गौवंश के लिए कुत्तों ने नोच नोच कर अपना निवाला बना लिया। लेकिन इस ओर भी ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया।

जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला इस गौशाला में 30 गौवंश उपस्थित पाए गए जिसमें एक गौवंश मारणा अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसके लिए पशु चिकित्सा विभाग की ओर से भी कोई देखरेख नहीं की गई।जिसके कारण उस गौवंश की बुरी तरह तड़प तड़प कर मौत होती दिखाई दे रही है। बता दें अब से पूर्व में भी इस गौशाला में एक गौवंश की मृत्यु हो गई थी। जिसके लिए गौशाला में ही दफन करा दिया गया जिसके लिए दफन गौवंश के लिए कुत्तों ने खोद लिया था जिससे गाँव की ओर पास दुर्गंध पनपने लगी। अब से ना जाने भूख प्यास के कारण इस गौशाला में ना जाने कितने गौवंशओ ने अपनी जान गवादी है।