उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद गृह मंत्रालय सतर्क बना हुआ है। जिसको लेकर जल्द ही गृह मंत्रालय सभी राज्यों को नई एडवाइजरी जारी करने वाला है। जिसके तहत अशिक्षित और ऐसे लोग जिनके खिलाफ थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज या सजाफ्यता हैऔर वह पत्रकारिता से जुड़े हैं तो ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करते हुए संबंधित संस्थानों से जवाब तलब किया जाएगा। इतना ही नहीं यूट्यूब बनाकर स्वयं को पत्रकार बताने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जाएगा। साफ तौर पर कहा जाए तो अब मीडिया जगत में ऐसे लोगों को ही प्राथमिकता मिलेगी जो शिक्षित और पत्रकारिता के पेशे से जुड़े हैं। गौरतलब हो की प्रयागराज में मीडिया की आड़ लेते हुए बदमाशों ने माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए हत्या कर दी थी। जिसके बाद से गृह मंत्रालय द्वारा मीडिया को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है।‌