आंवला।रविवार होने व एकादशी होने के कारण निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर मनौना धाम में हजारों भक्तों ने श्री श्याम के दर्शन किए। मंदिर परिसर में मौजूद बैरीकेडिंग पूर्ण होने के बाद भी पार्किंग तक श्रद्धालुओं की लम्बी लाइनें लगी रहीं।भक्तों ने गगनचुंबी जयकारों के साथ श्री श्याम जी के दर्शन किए।इस दौरान बरेली,बदायूँ,रामपुर,मुरादाबाद,संभल,शहजहांपुर, लखीमपुर खीरी,हरदोई, सीतापुर,कानपुर सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड,मध्यप्रदेश,दिल्ली राजस्थान आदि प्रदेशों से व विदेशों तक से श्यामप्रेमी मंदिर पहुंचते रहे।


एकादशी होने के कारण हजारों भक्त डीजे के साथ निशान यात्रा लेकर मनौना मंदिर पहुंचे।भक्तों की लाइनें शनिवार रात्रि से ही लगनी शुरु हो गयी थीं।
मंदिर प्रांगण में श्याम बाबा का विशाल कीर्तन होता रहा।इस दौरान धाम के सेवादार अखिलेश चौहान व संजय राजपूत एकादशी के शुभ अवसर पर बदायूँ के महाराणा प्रताप चौक से पैदल यात्रा कर मनौना धाम पहुंचे।रेहडिया व अन्य जगहों से भी निशान यात्रा मनौना धाम पहुंची।रेहडिया से आ रही निशान यात्रा का बगरैन स्थित कार्यालय पर ठाकुर वेदपाल सिंह व अन्य श्याम भक्तों ने निशान यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।


इस दौरान दर्जनों सेवादार भक्तों की सेवा में लगे रहे।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। मंदिर परिसर मे दर्शन व्यवस्था , पर्किग व्यवस्था , मरीजो को दिखाने की व्यवस्था तथा भक्तो को पानी की व्यवस्था सेवादारो ने संभाली , वही सुरक्षा व्यवस्था हेतू पुलिस मैजूद रही । मंदिर परिसर मे सेवादार श्यामेन्द्र सिंह अमित सिंह ठा वेदपाल सिंह धीरेश सिंह सचिन सक्सैना अखिलेश सक्सैन अखिलेश चौहान संजय पटेल श्याम सिह अतुल सिह धीरेन्द्र सिंह मुकेश सिंह सीटू पाल अभिषेक सचिन चौहान आरती देवी सुमन देवी गार्गी चन्द्रा अभि मानवेन्द्र सिंह शैलेन्द्र सिंह हेमा देवी मैजूद रही ।