सहसवान: धोखाधड़ी करके पांच लोगों ने पहले से बिकी हुई जमीन को पुनः बेच दिया। इस मामले में मुख्यमंत्री को की गई शिकायत के बाद पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शांति देवी पत्नी छोटेलाल निवासी गांव बक्सर खालसा थाना सहसवान की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके बहनोई अमन पुत्र महेश निवासी गांव बिहारी पुर मजरा कोल्हाई थाना मुजरिया करीब ढाई वर्ष पूर्व आए। उन्होंने कहा कि परसोना में करीब पौने नौ बीघा भूमि बिक रही है। कुछ दिन बाद देव सिंह और रामदास के पास परसोना गांव ले गए। देव सिंह और रामदास ने कहा कि हम तुम्हें पौने नौ बीघा भूमि एक लाख रुपए बीघा के हिसाब से दिलवा देंगे। इसके बाद शांति देवी के पति छोटेलाल ने अपने साढ़ू का विश्वास करते हुए एक लाख 65 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद इन लोगों ने सितंबर में बैनामा कराने की बात कही। 24 सितंबर 2020 को सभी लोग कचहरी आए। यहां शांति देवी ने आठ लाख रुपए देव सिंह को दिए। 25 सितंबर को उक्त सभी लोगों ने परसोना निवासी कृपाल की भूमि का बैनामा करा दिया। इसके बाद देव सिंह और रामदास विक्रेता कृपाल को अपनी गाड़ी में ले गए। जब काफी दिनों तक दाखिल खारिज नहीं हुआ तो जानकारी करने पर पता चला कि कृपाल उक्त भूमि का बैनामा तीन नवंबर 2008 को पवन, दीपक पुत्रगण सत्यवीर सिंह निवासी मढ़ैयां गोविंदपुरम गाजियाबाद के हक में बैनामा कर चुका है। शांति देवी का कहना है कि सभी लोगों ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। शांति देवी की तहरीर पर पुलिस ने अमन पुत्र महेश, शेर सिंह पुत्र खूबचंद निवासीगण गांव बिहारीपुर मजरा कोल्हाई थाना मुजरिया, देव सिंह यादव पुत्र रामफल, रामदास पुत्र नौबतराम और कृपाल पुत्र रामगुलाम के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।