बदायूँ।सीएमओ डॉ. प्रदीप कुमार वार्ष्णेय शनिवार को दोपहर के बाद बिल्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्हें मौके पर चार चिकित्सकों में सभी अनुपस्थित मिले। जबकि महिला चिकित्सक डॉ. जय श्री शर्मा चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. होरेश दिनकर डेंटल सर्जन, डॉ. पीके शर्मा एमओ आरबीएसके व प्रतिक्षा भारद्वाज स्टाफ नर्स ,उजमा सिद्दीकी डेंटल हाईजेनिस्ट, ,एनएल गुप्ता चीफ फार्मासिस्ट, अपने चेंबर से गायब मिले। जबकि बताया गया कि डॉ.चारू गुप्ता जिला महिला अस्पताल में गई थी। एनबीएसयू की स्टाफ नर्स अमृता मौके से गायब मिली बाद में अस्पताल पहुंची।
संचारी रोग अभियान हेतु लॉजिस्टिक वितरण का कार्य चिकित्सा अधीक्षक बिल्सी द्वारा रिहान खान एमपीडब्ल्यू के माध्यम से कराया जा रहा है।
उन्होंने किस मात्रा में आशा कार्यकत्रियों को सामान वितरण किया है वह अंकित तालिका में नही दिखा पाए। अगर 17 अप्रैल को फील्ड के कामों में कोई कमी पाई जाती है। तो चिकित्सा अधीक्षक व रिहान खान की समस्त जिम्मेदारी होगी चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी को निर्देशित किया गया है कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का सीएमओ ने तीन दिन में तलब किया है।अनुपस्थिति रहने वालों का वेतन,मानदेय रोका जाता है।स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया है।