जयपुर के कारीगरों द्वारा मंदिर को भव्यता प्रदान की जाएगी

मंदिर प्रांगण में दुर्लभ पेड़ पौधे युक्त होगा विकसित पार्क

समस्त श्रद्धालुओ को प्रसादी वितरण कर प्रभु श्याम जी प्रतिमा भेंट की गई

बदायूँ।आज दिनांक 14.4.23 दिन शुक्रवार को प्रभु श्याम कृपा परिवार की ओर से स्थानीय आवास विकास फेस टू के सामने दिल्ली पब्लिक स्कूल के बराबर बदायूं नगर में प्रथम प्रभु श्याम जी के भव्य मंदिर का विधि विधान से भूमि पूजन संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम श्याम मंदिर के भूमि पूजन विधि-विधान द्वारा विद्वान ब्राह्मण मनोज कुमार शर्मा ने संपन्न कराया।इस पावन अवसर पर अथितिजन पूर्व मंत्री नगर विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता , उझानी से आए गुरु जी अजय मित्तल ,अशोक भारती ,श्याम सेवक नवनीत गुप्ता शोंटू, लवकेश गुप्ता, पुष्पांशु शर्मा, रितेश गुप्ता आदि ने भूमि पूजन में सहभागिता कर अभिमंत्रित ईंटे स्थापित की इस अवसर पर भजन कीर्तन में भजन गायक मयंक अग्रवाल, शिवम लाडला ने मधुर भजनों से पूरे माहौल को श्याममय कर दिया आयोजको द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रशादी वितरण कर प्रभु श्याम जी की प्रतिमा भेंट की गई।

इस अवसर पर श्याम सेवक लवकेश गुप्ता ने बताया प्रभु श्याम जी की कृपा से ओम श्याम एनक्लेव कॉलोनी में प्रभु श्याम जी का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।मंदिर प्रंगाण के आसपास एक विकसित पार्क का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें दुर्लभ एवं औषधि युक्त पेड़ पौधों को लगाया जाएगा। श्रद्धालुजन कीर्तन आदि भव्य आयोजन कर सकेंगे। जयपुर के कारीगरों द्वारा मंदिर को भव्यता प्रदान की जाएगी।यह बहुत गोरवान्वित पल है कि नगर बदायूँ में प्रथम बार प्रभु श्याम जी का मंदिर का निर्माण हो रहा है। अब तक प्रतिष्ठित मंदिरों में प्रभु श्याम जी के शीश की स्थापना की गई है।

श्याम सेवक नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि प्रभु श्याम जी कृपा से बहुत जल्दी भव्य मंदिर का स्वरूप देकर गृभग्रह में खाटूश्याम मंदिर राजस्थान से प्रभु श्याम जी का अभिमंत्रित शीश राधाकृष्ण जी एवम बालाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना एवम् शिवलिंग स्थापित किया जाएगा जिसकी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।

इस अवसर पर रजनी मिश्र ,राजीव गुप्ता ,अवधेश लड्डा ,राजेश गुप्ता, संजीव आहुजा, रोहित गुप्ता, श्याम मोहन वार्ष्णेय, कमल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, केबी गुप्ता, बी विनय गुप्ता, मोहित गुप्ता, अशोक शर्मा , हरीश चंद्र गुप्ता,अमन मिश्रा,गोपी गुप्ता रामकुमार गुप्ता,बिट्टू सचदेवा,राघवेंद्र वर्मा ,रिंकू मित्तल,रवि वार्ष्णेय, मनोज महेश्वरी आदि सैकड़ों श्यामभक्त मौजूद रहे।