बदायूँ।रोड़वेज डिपो सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उ.प्र ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए, साथ ही उनके संघर्ष और योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।शुक्रवार को संविधान निर्माता महामानव ‘बाबा साहब’ के जन्मदिवस पर सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ शाखा बदायूं डिपो के कार्यालय मे शाखा अध्यक्ष शशिकांत,रजनेश, राघवेंद्र,धीर सिंह,महावीर,सोनपाल,संजीव,मोनू,सर्वेश, प्रदीप आदि कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को नमन किया ।
इस अवसर पर शशिकांत शाखा अध्यक्ष ने कहा कि समाज सुधारक बाबा साहब ने सामाजिक भेद-भाव के विरुद्ध अभियान चलाकर श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया।1990 में डॉ आंबेडकर को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। उन्हे हम नमन वंदन करते हैं।