सम्भल। माहे रमज़ानुल मुबारक के चौथे जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक तरीके से अदा की गई। बड़ी तादात मे लोग नमाज़े जुमा अदा करने के लिए मस्जिद पहुंचे।
माहे रमज़ानुल मुबारक का एक-एक दिन व सभी वक्त की नमाज़ एहमियत रखती है। लेकिन नमाज़े जुमा भी तमाम नमाज़े मे खास माना जाता है। माहे रमज़ान के चौथे जुमे को नगर की शाही जामा मस्जिद मे बड़ी तादात मे लोग जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान अन्दर मस्जिद से लेकर बाहर वुज़ूखाने तक सफे खचाखच भरी नज़र आयी। शहर इमाम हज़रत मौलाना आफताब हुसैन साहब वारसी ने नमाज़ अदा कराते हुए हाथ उठाकर बारगाहे खुदा मे अल्लाह से मुल्क मे अमन शांति एकता व भाईचारे को दुआ कराई। सैकड़ो हाथ दुआ के लिए उठे। इस मौके पर मुन्तज़िम कमेटी अंजुमन खुद्दाम शाही जामा मस्जिद की ओर से नमाज़ियों के लिए वुजू़ करने, सफमे एवं धूप मे सामियाने तथा बिजली व पंखो की व्यवस्था की गई। इस मौके पर ज़फर अली एडवोकेट, मशहूद अली फारूकी एडवोकेट, माबूद खां, हाजी लड्डन, शहज़ाद खां, काशिफ खान, मुताहिर हुसैन, नवाब साद आदिल, मुज़म्मिल हयात,असरार ढेकेदार,कामिल एडवोकेट, हाजी एहतेशाम, आदि मौजूद रहे।
सम्भल खलील मलिक