सम्भल। शुक्रवार को बन्दर व कुत्ते के काट आधा दर्जन से अधिक मरीज जिनमे इकरा, कमलेश, इंतेज़ार बन्दर के काटे व मोहन, शरद, रोहन, शशिकांत कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल पहुँचे जिनमे कुछ को इलाज मयस्सर नही हो सका ।

शुक्रवार को सम्भल जिला अस्पताल में बन्दर व कुत्ते कटे के बच्चे व बड़े इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुँचे आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के नाम पर गरीब पीड़ित लोगों से अवैध वसूली कर उनको इंजेक्शन लगाया गया। लेकिन जिन पर पैसे नही थे उनको यह बोल टाल दिया गया कि सिर्फ एक ही डोज थी। जिसको गम्भीर हालात वाले मरीज के लगा दिया गया । इस बारे में जब एक मरीज़ के परिजन से बात की गई। तो उसने बताया कि अस्पताल में मेरे मरीज के इंजेक्शन लगाने के नाम पर पैसो की मांग की गई। जिस पर उसने सौ रुपये देकर अपने मरीज के इंजेक्शन लगवाया लगाते समय डाक्टर द्वारा उसी इंजेक्शन का इस्तेमाल किये जाने लगा। जो कि उसके सामने ही इससे पहले वाले मरीज के किया गया था।जिस का उसने विरोध किया तो उससे कहा गया कि बाहर मेडिकल से एक सीरिंज ले आओ जिस पर उसने कहा कि मैने आपको पैसे किस बात के दिए है।जिस कारण उससे भी अस्पताल में कहासुनी हुई।इसी के साथ जानकारी दी कि मेरे सामने ही एक मरीज पर मात्र चालीस रुपए थे। जिस कारण उसको इंजेक्शन नही लगाय गया । पैसे न होने के कारण जिस मरीज के इंजेक्शन नही लगया गया जब उससे बात की गई तो उसने बताया कि बीती रात उसको आवारा कुत्ते न काट लिया था जिस कारण वह जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुँचा था। लेकिन जेब मे चालीस रुपए होने के कारण यह बोल दिया गया कि इंजेक्शन खत्म हो गया एक ही था। जिस को उसके सामने सौ रुपए लेकर लगाया गया।

बाइट हिमांशु

बाइट मोहन शेर खा सराय